General

२०२४ और आप

-हमारा भारत और हम, ज्योतिषी की आँखों से- प्रो. विनय भारद्वाज, ज्योतिषाचार्य।

मेष राशि – शानदार शुरुआत के साथ नववर्ष का स्वागत कीजिये। 1 जनवरी 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक गुरु आपके लग्न में हैं। मन में पवित्रता रहेगी।अच्छे विचार आयेंगे।घर में कोई शुभ कार्य होगा।व्यापारियों को भी अच्छा धन लाभ होगा। दांपत्यजीवन मजबूत होगा और परिवार के अन्य लोगों से भी दूरियाँ कमेगी। स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। शत्रु भी कमजोर होंगे। प्रापर्टीज में पैसा लगाना लाभप्रद होगा। जमीन या मकान खरीद कर रख लेना शुभ होगा। रविवार को नमक छोड़ना फायदेमंद होगा। सूर्य नमस्कार यदि रोज करें तो प्रसन्नचित्त रहियेगा।

वृषभ राशि – यात्राओं से काफी लाभ आपको होने जा रहा है। इस वर्ष व्यस्तता काफी रहेगी। 1 मई 2024 को दिन में 12.59 पर गुरु मेष से वृष में आयेंगे। 1 मई के पहले अनावश्यक खर्च को लेकर सावधान रहने की जरुरत है। इसके बाद धन की स्थिति काफी अच्छी रहेगी। शनि देव की सहायता वर्ष भर मिलेगी। माता पिता की सेवा से भाग्य चमकेगा। यदि माता पिता नहीं हैं तो बुजुर्गो की सेवा अवश्य कीजिये। राहु के कारण नये पुराने दोस्तों का आना जाना लगा रहेगा। प्यार के मामले में केतु के कारण कभी दुख महसूस हो तो हल्के में लीजिएगा। बाद में रिश्ते सुधर जायेंगे, इसलिए किसी से भावनात्मक चोट लगे तो विचलित मत होइयेगा। मार्च, अप्रैल या दिसंबर में प्रमोशन का भी योग है। जीवन साथी कभी कभी ऐसी बात के लिये जिद करे, जो आपको पसंद नहीं है तो क्रोध न करके बुद्धि से काम लीजियेगा। भूमि मकान की खरीदारी का प्लान जून से बनाइये तो अच्छा रहेगा।

मिथुन राशि – 2024 बहुत बढ़िया गुजरेगा यदि आप कोई भी काम समय देकर और धीरे धीरे करें। शाँर्ट कट में काम करना मँहगा पड़ जायेगा।प्रेम संबंधों को मजबूत करने के लिये इस वर्ष साथ में छोटी या बड़ी यात्राओं के लिये समय जरुर निकालें।अप्रैल, मई और जून आपके लिये भाग्यशाली महीने हैं। एसीडीटी, पेट और छाती में दर्द की शिकायतें हो सकती हैं, अतः मसालेदार भोजन से बचिये। शरीर को सक्रिय रखिये।पारिवारिक रुप से भी आपस में मतभेद हो सकते हैं, अतः झुंझलाहट और चिड़चिड़ेपन से अपने को बचाकर रखिये। जब भी दिमाग उलझे, गणपति स्मरण प्रारंभ कर दीजिये। व्यापारियों के लिये यह बड़ा शुभ वर्ष है। कोई नयी और अच्छी योजना शुरु करना चाह रहे हैं तो इसकी सफलता के लिये कैफै सोशल की तरफ से विशेषज्ञ ज्योतिषियों की सहायता आपको मिल सकती है। इसका लाभ यह होगा कि सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों को दूर कर आप एक नयी सफलता की ओर कदम रख सकते हैं और मानसिक रुप से भी मजबूत होकर काम बढ़ा सकते हैं।

कर्क राशि – आर्थिक दृष्टिकोण से बड़ा शुभ वर्ष है वशर्ते कि आप अपने मूड पर कंट्रोल रखें। कर्क राशि वाले बडे मूडी होते हैं और छोटी छोटी बातें भी इनको लंबे समय तक प्रभावित किये रहती है। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। जो अस्थमा से पीड़ित हैं, उन्हें बराबर सचेत रहना चाहिए। धन की दृष्टि से बढ़िया समय है। धन रखने के लिये कोई नयी जगह बनाइये और हो सके तो हमारे विशेषज्ञों से उस स्थान की ऊर्जा को अपने लिये बहुत मजबूत और शुभ करवा लीजिये।हनुमानजी जी और गणपति जी की पूजा बहुत फलेगी। किसी भी रिश्ते में बहुत भावुक मत रहिये, अन्यथा आपका रिश्ता कमजोर पड़ जायेगा। नारियों का सम्मान कीजिये। नारियों से कभी बद्दुआ मत लीजिये, अन्यथा मँहगा पड़ जायेगा। आपको इस वर्ष बहुत साफ सुथरे कपड़े और बिस्तर का प्रयोग करना चाहिये। इससे आपका भाग्य मजबूत होगा। समय समय पर चंदन की खुशबू का इस्तेमाल भी लक्की साबित होगा। इस वर्ष अपने काम पर अधिक ध्यान दीजिए और दूसरों की अनावश्यक और फालतू की समस्याओं में भावुक होकर बिल्कुल मत पड़िये। सबसे सुंदर व्यवहार बनाकर रखिये तो सचमुच इस वर्ष को आप काफी एञ्जाँय करेंगे।

सर्वत्र शुभमस्तु। सभी को कैफे सोशल की तरफ से 2024 की हार्दिक बधाई। चार राशियों का वार्षिक फल इस अंक में प्रस्तुत है और अगले अंक में अगली चार राशियों का वार्षिक फल प्रकाशित होगा। कैफे सोशल महज एक पत्रिका नहीं है।यह आपके आपसी संबंधों को मजबूत करनेवाला एक प्लेटफार्म भी है। इस वर्ष हमारी योजना है कि समय समय पर साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर आपसबों की सभी भावनाओं के साथ जुड़े। हमारी एक टीम भी है जो आवश्यकतानुसार आपकी भावनाओं के साथ भी जुड़ी रहेगी।हम सभी एक परिवार की तरह रहकर, आइये एक नये वर्ष की शुरुआत करें और प्रगति तथा समृद्धि के शिखर पर पहुँचें।

प्रो. विनय भारद्वाज
ज्योतिषाचार्य और मानविकी संकायाध्यक्ष,
मगध विश्वविद्यालय, गया

@bhardwaazastrodevine

https://www.youtube.com/@bhardwaazastrodevine

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button