मेरी कलम सें – हिंदी
सरल होते हैं विचार मेरे जब अपनी बात में हिंदी में कहता हूं
और लगे प्रिय मुझे यह जब हर शब्द में इसका लिखता हूं!
मुझे गर्व है हिंदी वर्णमाला पर कठिन बहुत है
लेकिन मैं सरलता से इसे समझता हूं
जब हर शब्द/ बात /विचार जब लिखता हूं स्वयं को आनंदित पाता हूं!
मुझे सरल लगते हैं वेद ,उपनिषद जब मैं हिंदी में सुनता रहता हूं
कोई नहीं रहता है मेरे मन में संशय जब हर शब्द को सरलता से समझता हूं!!
हम सभी भारतीयों का मान है हिंदी
अभिमान है इसी से हमारी पहचान है
इससे हमारे नाम है हमारे सारे काम है
हमारे जीवन का आधार है हिंदी !
हमारे आस्था विश्वास श्रद्धा का नाम है हिंदी
हमारे जिज्ञासा है हिंदी
हमारा गौरव हिंदी जन-जन की भाषा है हिंदी
हमारी एकता का नाम हिंदी
हमारे जीवन की आशा परिभाषा है हिंदी,
जन-जन के भाव एवं विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम है हिंदी!!
श्रवण सिंह राव,
आहोर जिला जालौर राजस्थान ????