२०२५ और आप


धनु राशि– सिंह राशि की तरह धनु राशि पर भी शनि देव की ढैया शुरू होने वाली है। इससे आपको पारिवारिक जीवन में अशांति का सामना करना पड़ सकता है ।गलतफहमियों का शिकार होना पड़ सकता है और कुछ लोगों से दूरियां बढ़ सकती है। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। आपसी बातचीत से आपकी समस्या है सुलझ सकती हैं और शनि देव के किसी प्रभावशाली मंत्र को यदि आप अपना लें तो जुलाई के बाद का समय आपके लिए अच्छा हो सकता है। किंतु आपको शनिदेव का मंत्र जरूर पढ़ना चाहिए। कार्य स्थल पर गहरी राजनीति होने के बावजूद ऊपर वाले की कृपा से आपको सफलता मिल सकती है किंतु , विश्वास और सकारात्मक भावना का साथ कभी नहीं छोड़ना होगा। इस समय चंदन का टीका लगाना आपके लिए शुभ होगा।

मकर राशि– साढ़ेसाती का प्रभाव आपके ऊपर खत्म हो चुका है। उतार-चढ़ाव के साथ यह वर्ष आपका बीतेगा। आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों से टकराव की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए ।व्यापार में शुरुआत में सफलता मिलेगी किंतु ,बाद में कुछ बाधायें आ सकती हैं। वैवाहिक जीवन साल के शुरु में बहुत बेहतर नहीं होगा लेकिन बाद में आप इसे सुधार लेंगे रूपए पैसे के मामले में यह साल अच्छा है। जोश में आकर खर्च न करें और सावधानीपूर्वक धीरे-धीरे अपना काम करें। माता-पिता की देखभाल अवश्य करें। किसी भी तरह से उनकी आह ना लें , नहीं तो आपको परेशानी हो जाएगी ।सूर्य नमस्कार भी आपको काफी फायदा करेगा।

कुंभ राशि– कुंभ राशि वालों के लिए यह मिला-जुला समय है। आपके सामने चुनौतियां भी आयेंगी और अवसर भी आएंगे। कुछ नकारात्मक भावनाएं भी आएंगी। बहुत मजबूत होकर यदि आप समस्याओं का सामना करेंगे तो आप सफल होंगे ।कोई बड़ा फैसला भी मत लीजिए। वैवाहिक जीवन में भावनात्मक चुनौतियां आएंगी। आपको बाहरी लोगों से अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहिए, खासकर वैसे लोगों से, जिनके भीतर सकारात्मक भाव है। इससे आपका भाग्य काम करेगा। आपकी नकारात्मकता और यदि आपका स्वभाव दोहरा है ,तो आपके लिए यह साल बड़ी-बड़ी समस्याएं लाकर खड़ी कर देगा। नौकरी के मामले में आपको सफलता मिलेगी और साल के अंतिम चार महीनों में आप कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं तथा वित्तीय रूप से कुछ मजबूत हो सकते हैं, फिर भी वित्तीय लेनदेन में आपको सावधान रहना चाहिए। शुरू में पारिवारिक जीवन कुछ बेहतर होगा, लेकिन बाद में आपको इस मामले में सावधानी बरतनी होगी ताकि रिश्तो के मामले में आप सुरक्षित रहें।

मीन राशि– मीन राशि वाले अधिक सामाजिक होते हैं और उनका स्वभाव भावुक तथा दयालु होता है ।यह वर्ष आपसे कड़ी मेहनत कराएगा। साल के शुरु में रिश्तो में भी कुछ खटास होगी, यहां तक की वैवाहिक संबंधों में भी भावनात्मक और शारीरिक दूरी हो सकती है। अंतिम महीनों में आप इसे नियंत्रित कर लेंगे। जो अविवाहित लोग हैं ,उन्हें अपने पार्टनर से बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा । धैर्य रखें कम से कम सितंबर तक , तब सफलता मिलेगी। नौकरी के मामले में प्रारंभ में आपको तनाव होगा। बाद में इस पर आप कंट्रोल कर लेंगे। आपको इस वर्ष भावनात्मक उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा ।इस उतार-चढ़ाव पर काफी नियंत्रण रखें और साथ ही साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखें ।हो सके तो चांदी के गिलास में पानी पियें तो मन शांत रहेगा।

गणपति वचन। ज्योतिषाचार्य
@bhardwaazastrodevine