जिला भिंड मध्य प्रदेश में इनबुक फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित–
जिला भिंड, मध्य प्रदेश
मौ जिला भिंड मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह इनबुकर साथियों द्वारा हर्षोल्लास से तिरंगा फहराकर मनाया एवं भारत माता के अमर शहीद सपूतों को दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों ने भाग लेकर विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। यह स्वास्थ्य शिविर स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ ।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। शिविर में एलोपैथिक ,आयुर्वेद और होम्योपैथी के अनुभवी चिकित्सकों ने लोगों की जांच कर उचित परामर्श और निशुल्क दवाइयां प्रदान की।
इनबुक फाउंडेशन समय-समय पर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करने के लिए इस तरह के आयोजन विगत कई वर्षों से निरंतर करता आ रहा है।
इनबुक फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के प्रत्येक बंचित नागरिकों को शिक्षा ,स्वास्थ्य का भरपूर समान अवसर मिले आगे भी समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्व को निभाते रहेंगे।





