General

२०२५ और आप

हर वर्ष की तरह 2025 विभिन्न राशियों के लिए कैसा बीतेगा? यह कैफे सोशल आपको बता रहा है ।

मेष राशि – 2025 आपके लिए चुनौतियों का साल रहेगा। शुरुआत उन्नति के साथ होगी। शुरू के 6 महीनों में आप धैर्य के साथ काम करें और जल्दी बाजी में काम करना आपके लिए नुकसानदायक होगा। शुरू के 6 महीनों में घरेलू मामलों में आपको दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जुलाई से दिसंबर तक बहुत बुद्धिमानी से काम लीजिएगा, क्योंकि आपका क्रोध आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है और परस्पर विश्वास में कमी आ सकती है।इसी तरह नौकरी करने वाले या बिजनेस करने वाले को अंतिम 6 महीनों में सावधान रहना चाहिए और और जोशो जुनून में आपको किसी से भी बातें नहीं करनी चाहिए। यदि ऐसा करेंगे और अपने को शांत रखेंगे तो अंतिम चार महीनों में आपके रिश्ते बहुत अच्छे रहेंगे। कुल मिलाकर 2025 आपके लिए मध्यम जाने वाला है।

वृष राशि- आपकी राशि से 2025 में शनि ग्यारहवें होंगे। परिश्रम के अनुसार आपको अच्छा फल मिलेगा ।आप बिना चिंता किए हुए मेहनत करते जायें ।इस वर्ष आपको अचानक से भी कुछ लाभ होने की संभावना है। घरेलू जीवन आपका बहुत ही अच्छा रहेगा। जून से आमदनी में इजाफा होगा। करियर में असावधानी मत कीजिएगा ।आय भी अच्छी होगी और व्यय भी अच्छा होगा। धन के मामले में कभी भी किसी दूसरे की सलाह से ना चले और कहीं भी इन्वेस्टमेंट से बचें। कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं करें। गुरु के कारण हेल्थ आपका सही रहेगा। वैवाहिक जीवन भी सही रहेगा। लेकिन इस वर्ष यात्रायें बहुत अधिक होंगी आपकी।

मिथुन राशि – यह वर्ष आपके लिए काफी अच्छा है, खास करके रूपए पैसे के मामले में। इस वर्ष आपको अच्छी सफलता मिलेगी। शिक्षा प्राप्त करने वालों को अध्ययन में मन लगेगा ।हो सकता है कि आप इस वर्ष कोई नई जमीन या नया मकान बनायें। मिथुन राशि वाले जिनके विवाह नहीं हो रहे हैं, उनके विवाह के संभावनायें भी बनती है और नव विवाहित जोड़ों को संतान सुख का अनुभव भी हो सकता है ।साझेदारी में व्यापार भी आप कर सकते हैं। मिथुन राशि वाले कुछ अधिक महत्वाकांक्षी होते हैं इसलिए बड़ी सफलता के बाद भी अपना प्रयास आप जारी रखेंगे मेहनत कुछ अधिक करनी होगी। हो सकता है कुछ पुराने मित्र आपसे दूरी बना ले पर, उनकी परवाह मत कीजिएगा ।जल्दी ही संबंध सामान्य होंगे ।बाहर जाने का योग भी बन रहा है। यदि विदेश से कुछ लाभ की संभावना हो तो चूकिएगा नहीं।

कर्क राशि – इस वर्ष थोड़ा दबाव का अनुभव करेंगे ,क्योंकि परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। जून तक आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी ,किंतु जून के बाद कर्ज से बचने की कोशिश आपको करनी चाहिए तथा स्वास्थ्य पर भी आपको ध्यान देना चाहिए। अक्टूबर तक आपको कुछ परेशानी रहेगी। जो आपसे ईर्ष्या करते हैं या शत्रु हैं, वह कमजोर पड़ेंगे। नवंबर से आपका समय काफी अच्छा है। कुछ विवादित मामलों में आपको सफलता मिलेगी। खर्च पर बहुत नियंत्रण आपको रखना चाहिए और जमीन जायदाद के जो विवादित मामले हैं, उनसे भी थोड़ा हटकर रहना चाहिए। बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखें और जब बड़ों का सम्मान आप दिल से करेंगे तो उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा और इसका प्रत्यक्ष लाभ आपको दिखाई पड़ेगा।

गणपति वचन। ज्योतिषाचार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button