GeneralInbook WallNewsPress Release
Bringing Smiles This Winter!
सर्दियों में मुस्कान लाने की पहल!
Inbook Foundation के सदस्य संजय जैन जी और उनकी धर्मपत्नी पिंकी जैन ने आनंद माथुर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में 80 बच्चों को इनर (ओसवाल वूलन) वितरित किए। बच्चों के चेहरे पर खुशी और गर्माहट का ये संयोग वाकई दिल छू लेने वाला है।
इसके साथ, विद्यालय के शिक्षकों को सम्मान स्वरूप कैफे सोशल पत्रिका भेंट की गई, जिससे शिक्षा और समाज सेवा में उनके योगदान को सराहा जा सके।
छोटे-छोटे प्रयास, बड़ा बदलाव लाते हैं। इनबुक फाउंडेशन का यह कदम समाज के प्रति दायित्व का बेहतरीन उदाहरण है।